+140 हनुमान जयंती पर शायरी/ 2021|Hanuman Jayanti Shayari In /Hindi
Hanuman Jayanti Wishes in Hindi_ हनुमान जयंति चैत्र माह की पूर्णिमा को बहुत ही धूमधाम से सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता हैं. साल 2021 में हनुमान जयंती 27 अप्रैल को पड़ रही है. कहा जाता हैं कि इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था. पवनपुत्र हनुमान जी को सर्वशक्तिमान देवता के रूप में पूजा जाता हैं. हनमान जयंती पर अक्र लोग हनुमान चालीसा पढ़ते व सुनते हैं, इसमें 40 छंद. मान्यता हैं कि इसे तुलसीदास ने स्वयं लिखा हैं. इसमें हनुमानजी के शक्ति प्रदर्शन का वर्णन किया गया हैं. आज हम आपके लिए हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें ( Hanuman Jayanti Wishes in Hindi ) व हनुमान जयंती शायरी व संदेश व Hanuman Jayanti Image लेकर आये हैं जिनके जरिए आप एपने दोस्तों व परिवारीजनों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं..
हनुमान जयंती पर शेरों - शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश हिन्दी में | हनुमान जी के स्टेटस | श्री हनुमान जी की शायरी | जय बजरंग बली शायरी | हनुमान जयंती शायरी | मंगलवार पर शायरी | हनुमान जी पर दोहे | Happy Hanuman Jaynti Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, Poetry & Thoughts In HindiHindi
Stard 👇👇👇👇Shyari👇👇👇👇👇😻🅰
Hanuman Jayanti Shayari
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं
Hanuman Jayanti Shayari Hindi
निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
Hanuman Jayanti Shayari In Hindi
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
❤
हनुमान जयंती शायरी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हनुमान जयंती शायरी हिंदी
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
❤
हनुमान जयंती शायरी हिंदी में
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का.
हनुमान जयंती शायरी 2020
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है
हनुमान जयंती शायरी इन हिंदी
लाल रंग है तन में
श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गाय जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.
❤
हनुमान जयंती हिंदी शायरी
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
हनुमान जयंती शायरी बधाई
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
Hanuman Jayanti Shayari | हनुमान जयंती शायरी
सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.
हनुमान शायरी
❤
लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लँगूर।
बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर॥
हनुमान जयंती शायरी
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ.
Hanuman Jayanti Shayari Hindi
❤
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.
पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप.
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मन में भी
राम का ही नाम हैं.
❤
Hanuman Jayanti Wishes in Sanskrut
मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान.
सबके दुःख को हर ले वो हनुमान
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम नाम का हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के धनि प्रभु आप हैं
हनुमान जयंती 2020 की हार्दिक बधाई
❤
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
❤
Hanuman Jayanti Wishes in Hindi हनुमान जयंती शुभकामना संदेश
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्रीहनुमान का
हनुमान जयंती 2021की शुभकामना
Happy Hanuman Jayanti Wishes ****
अंजनी के लाल मैं पानी,तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.
आपकी जय-जयकार हो…
**** Hanuman Jayanti Quotes in hindi font ****
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.
❤
Hanuman SMS in hindi ****
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है.
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान है
संकट हरने वाला हनुमान है.
**** Hanuman Jayanti Shayari in hindi ****
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपिस तिहु लोक उजागर,
रामदूत अतुलित बल धामा,
अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा,
जय श्री राम जय हनुमान।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.
❤
**** Hanuman Jayanti wishes in hindi Font ****
मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान…
❤
- हनुमान जी के स्टेटस डाउनलोड
- हनुमान जी स्टेटस डाउनलोड
- हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प video
- हनुमान जी पर दोहे
- मंगलवार स्टेटस इन हिंदी
- हनुमान शायरी फोटो
- बजरंगबली स्टेटस इन हिंदी
- हनुमान जयंती 2021
- हनुमान जयंती स्टेटस इन हिंदी
- हनुमान स्टेटस इन हिंदी
- हनुमान शायरी
- हनुमान जयंती शायरी मराठी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Like us
Technology/hot-posts
Labels
Blogger द्वारा संचालित.
Labels
मेरे बारे में
- MRAAVESH3.COM
- Hello dosto aapka स्वागत हैं aaveshmbi.com me aagr aapko hamre photo paasnd a aye to sehar kare
यह ब्लॉग खोजें
ब्लॉग आर्काइव
- मई 2021 (1)
- अप्रैल 2021 (5)
- मार्च 2021 (6)
- फ़रवरी 2021 (4)
- जनवरी 2021 (1)
- दिसंबर 2020 (1)
Tags
Popular Posts
Most Recent
3/recent/post-list
Random Posts
3/random/post-list
Most Popular
Menu Footer Widget
© Hindi Shayari 2021 2013 . Powered by Blogger . Blogger Templates Published By Gooyaabi Templates
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें